भारत सरकार का उपक्रम
रक्षा मंत्रालय
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक , श्री वी.के.तिवारी निदेशक मानव संसाधन और संचालन निदेशक वित्त सरकार नामित निदेशक
श्री वी के तिवारी
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक

   
दिनांक 01.10.2021 से श्री वी.के.तिवारी ने अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया । वे दो आयुध निर्माणियों यथा हाई एक्सप्लोसिव फैक्ट्री, खड़की एवं आयुध निर्माणी, भंडारा के महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया है। वे एनआईटी, भोपाल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। बीएचईएल, हरिद्वार के संक्षिप्त अनुभव के साथ वे मार्च 1988 में भारतीय आयुध निर्माणी सेवाएं (आईओएफएस) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया । 1988 से ही उन्होंने विविध औद्योगिक प्रतिष्ठानों के विभिन्न विभागों में विभिन्न स्थानों और विभिन्न स्तरों यथा उत्पादन, गुणवत्ता, रखरखाव, सूचना प्रौद्योगिकी, उत्पादन योजना, खरीद प्रभाग, इंजीनियरिंग प्रभाग इत्यादि के क्षेत्रों में अनुभव प्राप्त किया। कॉर्पोरेट स्तर पर काम करने से उन्हें सभी निर्माणियों के लिए पूंजी अधिग्रहण की योजना बनाने का अनुभव प्राप्त हुआ ।


शॉपफ्लोर के स्तर पर , निर्माणियों में विभागध्यक्ष के स्तर और कॉर्पोरेट स्तर पर काम करने के उनके समृद्ध और विविध अनुभव ने उन्हें संगठन के समग्र विकास के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक रणनीतिक निर्णय लेने की सक्षम को विकसित किया है।

*    *    *    *    *
श्री सुनील दाते
निदेशक, मानव संसाधन एवं संचालन

   
श्री सुनील दाते, निदेशक मानव संसाधन एवं संचालन को ग्लाइडर इंडिया लिमिटेड के प्रथम निदेशक के रूप में निदेश मंडल में दिनांक 14.08.2021 से नियुक्त किया गया । वे 1988 में इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में इंजीनयरिंग में स्नातक किया है और आयुध निर्माणी बोर्ड संगठन में शामिल होने से पहले डेढ़ वर्ष तक बीएचईएल के औद्योगिक सिस्टम समूह से जुड़े थे। वे 1989 बैच के एक आईओएफएस अधिकारी हैं । वे ग्लाइडर इंडिया लिमिटेड में निदेशक मानव संसाधनव एवं संचालन के रूप में चयनित होने से पहले एचएपीएफ, ओएफआईटी, ओएफपीएम और ओएफएजे जैसे विभिन्न आयुध कारखानों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उनके पास विभिन्न आयुध निर्माणियों में रखरखाव, खरीद, गुणवत्ता, अनुसंधान एवं विकास और उत्पादन के क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों का समृद्ध अनुभव है।


उन्होंने आयुध निर्माणी अंबाझरी में गुणवत्ता और रखरखाव प्रभागों का नेतृत्व किया और वहां संयंत्र और प्रक्रिया आधुनिकीकरण, पूर्वानुमानित रखरखाव और उद्योग 4.0 अवधारणाओं के कार वह बीईई 2005 परीक्षा से एक योग्य ऊर्जा ऑडिटर हैं और भारत में शीर्ष 10 में शामिल थे। वह बीआईएस की ऊर्जा प्रबंधन और ऊर्जा बचत अनुभागीय समिति के सदस्य भी रहे हैं।

*    *    *    *    *
श्री सुरेन्द्र धापोडकर
निदेशक, वित्त एवं सीएफओ

   
श्री सुरेंद्र धापोडकर को दिनांक 14.08.2021 से ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड के निदेशक बोर्ड में प्रथम निदेशक वित्त एवं सीएफओ के रूप में नियुक्त किया गया था । वे मैकेनिकल में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग हैं, और भारतीय इंजीनियरिंग सेवा बैच 1990 के हैं और आईओएफएस में शामिल होने से पहले 20 महीने के लिए ओएनजीसी (आईसीपी-प्लेटफॉर्म) के ऑफशोर बॉम्बे /हाई फील्ड ऑफशोर से जुड़े थे । निदेशक मंडल में शामिल होने से पहले, उन्होंने हेवी व्हीकल फैक्ट्री चेन्नई में अपर महाप्रबंधक, प्रथम सचिव तकनीकी (भारतीय दूतावास मॉस्को, रूस) और ओएफ कानपुर, ओएफ अंबाझारी में विभिन्न पदों पर काम किया है। उनके पास उत्पादन, रखरखाव, खरीद और परियोजना से निपटने का 33 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने डीई विभाग द्वारा संचालित विभिन्न रूसी उद्योगों और परियोजनाओं से निपटने के लिए भारतीय दूतावास मॉस्को में प्रथम सचिव के रूप में एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रतिष्ठित कार्यभार संभाला है ।


उन्हें वर्ष 2009 में रखरखाव के क्षेत्र में नवाचार कार्य के लिए अयुध भूषण से सम्मानित किया गया था । उन्होंने एचवीएफ और गोला बारूद हार्डवेयर उत्पादन (ऑर्डनेंस फैक्ट्री अंबाझारी और ऑर्डनेंस फैक्ट्री, कानपुर) में टैंक प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी (टी -90, टी -72, अर्जुन) में भी अभूतपूर्व योगदान दिया है।

*    *    *    *    *
श्री जयंत कुमार
भारत सरकार द्वारा नामित निदेशक

*    *    *    *    *